मिर्च की बेस्ट 3 वैरायटी, जिनको लगाकर मिलेगा किसानों को बंपर उत्पादन

किसान आपने खेत में मिर्च Mirch Ki Best Variety जिनको लगाकर मिलेगा किसानों को बंपर उत्पादन, जानें पूरी जानकारी …

Mirch Ki Best Variety | हमारे देश में गेहूं, धान के अलावा कई तरह की पारंपरिक फसलों की खेती की जाती है। इसके मुकाबले में किसान मिर्च की खेती कर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी फसल में अच्छा मुनाफा लेने के लिए किसानों को अच्छी किस्म का चुनाव करना वह जरूरी हो जाता है। क्योंकि कम खर्चे में वैज्ञानिक तरीके से अच्छी लाभ प्राप्त करें।

इसके लिए अच्छी किस्म का चुनाव करना बहुत जरूरी है। ऐसे में आपको मिर्च की खेती के लिए कौन-कौन सी किस्म का चुनाव करना चाहिए। ताकि आपको बेहतर उत्पादन प्राप्त हो। इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।

मिर्च की बेस्ट वैरायटी (Mirch Ki Best Variety)

किसानों को गर्मी के मौसम में अधिक उत्पादन प्राप्त के लिए मुख्य मिर्च की किस्म जानें :

  • पूसा सदाबहार
  • ज्वाला
  • अर्का लोहित
  • अर्का सफल
  • अर्का श्वेता
  • अर्का हरिता
  • मथानिया
  • पंत सी-1
  • पंत सी-2
  • जी-3
  • जी-5
  • हंगेरियन वैक्स (पीले रंग वाली)
  • जवाहर 218
  • आरसीएच-1
  • एल.सी.ए.-206

मिर्च की किस्म पूसा सदाबहार

Mirch Ki Best Variety | किसानों को मिर्च की खेती के लिए पूसा सदाबहार की बात करें तो इस किस्म में किसानों को एक साथ एक गुस्से में 10 से लेकर 14 मिर्च तक देखने को मिलती है। इस वैरायटी में मिर्च की लंबाई की बात करें तो लगभग 6 से लेकर 8 सेंटीमीटर तक पाई जाती है। मिर्च इस वैरायटी के अंदर उत्पादन की बात करें तो 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर में पैदावार मिलेगा। वहीं इसमें बिजाई में कुल बीज की बात करें तो एक हेक्टेयर में डेढ़ सौ ग्राम बीज की आवश्यकता रहेगी। पूसा सदाबहार रोपाई करने के बाद पकने के समय 60 से लेकर 70 दिन तक का रहेगा।

 

मिर्च की किस्म अर्का हरिता

 

अर्का हरिता मिर्च की एक हाइब्रिड किस्म और यह एक अधिक उत्पादन करने वाली किस्म में से एक है। बता दें कि इस किस्म में वेनल मोटल वायरस के प्रति सहनशील होने के साथ-साथ इसमें उत्पादन की बात करें तो प्रति एकड़ 80 से 100 क्विंटल तक उत्पादन मिल सकता है।

 

मिर्ची की किस्म अर्का लोहित

अर्का लोहित मिर्च की वैरायटी भी एक हाइब्रिड किस्म जो कि अधिक उत्पादन देने में सक्षम है। बता दे कि इस किस्म में प्रति एकड़ उत्पादन की बात करें तो 75 से 80 क्विंटल तक का उत्पादन मिल सकता है।

 

Also Read 👉 उत्तर प्रदेश में तेज बारिश और राजस्थान के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट, जानें मौसम की जानकारी

 

 

Leave a Comment