तुवर बाजार में तेजी आई, क्या तुवर भाव में आगे तेजी या फिर गिरावट, जानें Tuvar Teji Mandi Report
Tuvar Teji Mandi Report | पिछला सप्ताह आरंभ में सोमवार अकोला नई तुुवर मारूति 12050 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 11900 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान अकोला तुवर दाल मे मांग न रहने से -150 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ। तुवर बाजार सप्ताह के दौरान स्थिर से मजबूत रहा।
तुवर बाजार भाव रिपोर्ट (Tuvar Teji Mandi Report)
तुवर दाल में ग्राहकी औसत होने से तुवर में उठाव भी सीमित। तुवर की गिरती आवक के कारण तुवर भाव स्थिर/मजबूत बने हुए हैं।
तुवर की आवक
महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और उत्तर प्रदेश में आवक काफी कमजोर है। हालांकि तुवर की आवक कर्नाटक की मंडियों में अभी कुछ ठीक है। घटती आवक को देखते हुए जून से घरेलु निर्भरता लेमन/अफ्रीका तुवर पर बढ़ने की संभावना।
तुवर सप्लाई-डिमांड
आम का सीजन बेहतर रहने से मई अंत तक तुवर दाल की मांग थोड़ी कमजोर रह सकती है। लेकिन कमजोर आवक और सिमित और ऊँचे आयात पड़तल से भाव पर दबाव की उम्मीद कम। घरेलु नया तुवर फसल (7-8) माह दूर और खपत के लिए चाहिए कम से कम 18-20 लाख टन।
बर्मा लेमन तुवर
बर्मा में इस वर्ष 3 लाख टन तुवर उत्पादन का अनुमान था। जानकारों के अनुसार 1-1.5 लाख टन तुवर आयात हो चुका। बर्मा से तुवर ऑयात पड़तल 11500 से कम में नहीं होने का अनुमान।
कैसा रहेगा तुवर बाजार
- सरकार तुवर दाल के बढ़ते दाम पर सख्त।
- तुवर में तेजी का प्रमुख कारण पिछले 3 वर्षों से कमजोर उत्पादन
- आम के सीजन को देखते हुए भाव 2-4 सप्ताह स्थिर रह सकते हैं।
- समय समय पर मुनाफा लेते रहे; पोर्टल पर स्टॉक अपडेट जरूर करे
तुवर फंडामेंटल मजबूतः अकोला बिल्टी तुवर सपोर्ट 11500; रेजिस्टेंस 12500-13500 रुपए। व्यापार अपने विवेक से सोच समझकर करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें 👉मक्का की टॉप 5 बेस्ट किस्म की बुवाई से किसानों को मिलेगी जोरदार पैदावार, जानें पूरी जानकारी
नोट: आज आपने जाना तुवर बाजार भाव में तेजी मंदी रिपोर्ट (Tuvar Teji Mandi Report) । व्यापार अपने विवेक से निर्णय लेकर करें। हानि होने पर Saral News जिम्मेवार नहीं है।