पशुपालकों के लिए खुशखबरी, बकरी पालन करने पर सरकार देगी 60% सब्सिडी, जल्द उठाए लाभ

सरकार की ओर से बकरी पालन (Goat Farming subsidy) करने पर 60% सब्सिडी दिया जाएगा, जिसके लिए किस किस को मिलेगा लाभ, जानें पूरी जानकारी ….

 

Goat Farming subsidy : देश में किसानों को खेती बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन में भी अच्छा लाभ प्राप्त हो इसके लिए बिहार राज्य सरकार के द्वारा पशुपालन विभाग की ओर से ही बीते 2 साल से चलाई जा रही समेकित बकरी विकास योजना जो बंद थी उसे दोबारा से आरंभ भी किया गया है। बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से इस योजना को एक बार फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है जिसके चलते गरीब परिवारों को बकरी पालन करने की उद्देश्य से स्वरोजगार का प्राप्त होंगे बता दें कि इस Goat Farming subsidy योजना का लाभ सभी वर्गों के लोगों को प्राप्त होगा।

समेकित बकरी विकास योजना में कितनी सब्सिडी ।Goat Farming subsidy

बता दें कि प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना में एससी-एसटी के परिवारों को 60% सब्सिडी, वहीं सामान्य वर्ग के लोगों को 50% तक की सब्सिडी दिया जाएगा। बता दें कि जनरल कैटेगरी के व्यक्तियों को प्रदेश सरकार की ओर से 121000 का अनुदान मिलेगा वहीं एससी एसटी के व्यक्तियों को 145000 की सब्सिडी दिया जाएगा।  इस योजना मैं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से 5 करोड़ 22 लाख 50 हजार रुपए का फंड निर्धारित किया गया है। जिसमें अच्छी और उन्नत बकरे की नस्ल के लिए औसत मूल्य 15000 पर रखा गया है।

 

बकरा ओर बकरी में कुल सब्सिडी

20 बकरी 1 बकरा पालन

Goat Farming subsidy: प्रदेश सरकार की ओर से एक बकरा और 20 बकरियों की कीमत ₹242000 माना है जिसमें सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को इस पर 121000 का अनुदान में दिया जाएगा। वही वही आरक्षित वर्ग के व्यक्तियों को इसमें 145000 का सब्सिडी प्राप्त होगा।

40 बकरी पालन 2 बकरा

बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से पांच बकरी और दो बकरा की कीमत 532000 निर्धारित किया गया है जिसमें से सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को इसमें 266000 सब्सिडी मिलेगा। वहीं आरक्षित वर्ग के व्यक्तियों को तीन लाख 19 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त होगा।

100 बकरी 5 बकरा पालन

बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से 100 बकरी और पांच बकरा की कीमत 13 लाख ₹4000 निर्धारित किया गया जिसमें से आरक्षित वर्ग के व्यक्तियों को 7 लाख 82 हजार रुपए और सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को 6 लाख 52000 की सब्सिडी प्राप्त होगी।

समेकित बकरी विकास योजना में 3 भाग

बता दे बिहार राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सेमकित बकरी विकास योजना Goat Farming subsidy के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर कांता प्रसाद ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस योजना को तीन भागों में रखा गया है जिसमें पशुपालकों को अलग-अलग श्रेणी में अनुदान प्राप्त होगा।

योजना के चरण
पहली योजना में 20 बकरी 1 बकरा
दूसरी योजना 40 बकरी 2 बकरा
तीसरी योजना 100 बकरी 5 बकरा

 

Read More…किसानों के लिए खुशखबरी, कृषि वैज्ञानिक ने आलू की नई किस्म की तैयार, 65 दिन में मिलेगी बंपर पैदावार

 

Leave a Comment